रायबरेली। यूथ क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में Rae Bareli Premier League रायबरेली प्रीमियर लीग का शुभारम्भ हुआ।यूथ क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष अनुभव कक्कड़ व सचिव सिविल रावत ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय रस्तोगी को पुष्प गुच्छ व बैच लगाकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि डा0 संजय रस्तोगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व रंग-बिरंगे गुब्बारों को छोड़कर टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ किया।
Rae Bareli Premier League के खिलाड़ियों को
डा0 संजय रस्तोगी ने Rae Bareli Premier League रायबरेली प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी कल देश का भविष्य है।खेल के माध्यम से नौजवानों में संघर्ष की क्षमता बढ़ती है।उनका स्वास्थ्य अच्छा होता है।
उन्होनें सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। आज खेले गये मैच में लक्ष्मी टाइटंस और मुशीर दबंग टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लक्ष्मी टाइटन्स ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मुशीर दबंग की टीम ने 20 ओवर पूरे खेलकर 9 विकेट खोकर 157 रन बनाये। अनुभव पटेल ने शानदार 49 व सचिन सिंह ने 21 रन बनाये। सुमित कांत ने 2 व नरेन्द्र यादच ने 2 विकट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मी टाइटंस की टीम ने 19.2 ओवर में 06 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सुभाष यादव ने 37 व अभिषेक यादव ने 41 रन बनाये अनुभव पटेल व मो0 नाजिम ने एक-एक विकेट झटके। मैच के मैन आफ दी मैच सुमित कान्त रहे जिन्होनें एक विकेट व 37 रन नाबाद बनाये। यूथ क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष अनुभव कक्कड़ ने मैन आफ दी मैच का पुरस्कार सुमित कान्त को दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डा0 एस.एम. सिंह, डा0 बृजेश सिंह, उपमेन्द्र सिंह, राजीव अग्रवाल, मो0 मुशीर, अभिषेक शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, शत्रोहन सोनकर, आशीष यादव, गोपाल खन्ना आदि भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।