Breaking News

विराट-अनुष्का को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण, इन खिलाड़ियों को भी मिल चुका है न्योता

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला। मंगलवार (16 जनवरी) को कोहली के घर राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोग पहुंचे। इस दौरान विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आमंत्रण पत्र ग्रहण किया। कोहली से भारत के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी निमंत्रण मिल चुका है। झारखंड की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को भी न्योता मिला है।

विराट टीम इंडिया के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए हैं। भारत सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को खेलेगा। उसके बाद 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होगी। पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। ऐसे में कोहली के पास 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या जाने के लिए पर्याप्त समय होगा।

कई हस्तियों को किया गया आमंत्रित
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फिल्म कलाकारों, वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों सहित अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रण मिलने के बाद पूरी उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर और धोनी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। सचिन-धोनी और विराट के अलावा रोहित शर्मा के भी इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।

करीब 7,000 लोग समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने 10 जनवरी को अपने झारखंड दौरे के दौरान कहा था कि विदेश से लगभग 100 प्रतिनिधियों सहित लगभग 7,000 लोग समारोह में शामिल होंगे।

About News Desk (P)

Check Also

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान ...