Breaking News

भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिली मजबूती, सेंसेक्स 300 अंक से बढ़ा

देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत मजबूत रही। वैश्विक बाजारों में काफी हद तक सकारात्मक रुख बने रहने से घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही 300 अंक से ज्यादा का उछाल देखा गया।

कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट से भी कारोबारी धारणा को समर्थन मिल रहा है। इससे शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, मारुति सुजूकी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को खासी मजबूती मिली।

बीएसई का तीस शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 317.22 अंक चढ़कर 57,910.71 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 93.45 अंक की मजबूती के साथ 17,315.45 अंक पर मौजूद था।

वहीं, आईटीसी, टाटा स्टील और एनटीपीसी के लिए शुरुआती कारोबार नुकसानदेह साबित हुआ। पिछले कारोबारी दिवस पर सोमवार को सेंसेक्स 231.29 अंक बढ़कर 57,593.49 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 69 अंक की मजबूती के साथ 17,222 अंक पर रहा था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने सोमवार को 801.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

About News Room lko

Check Also

हिंदुस्तान पेंसिल ने 10,000 से अधिक वंचित बच्चों के लिए खुशी बांटकर मनाया बाल दिवस

मुंबई। बाल दिवस के उपलक्ष्य में, हिंदुस्तान पेंसिल (Hindustan Pencils) ने एक पहल शुरू की, ...