Breaking News

एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेस्टारेंट में मारा छापा… सड़क पर युवतियों से की अभद्रता

बदायूं के नवादा चौकी क्षेत्र में एक रेस्टारेंट में छापा मारने और सड़क पर युवतियों से अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन बैकफुट पर आ गए। बुधवार को विहिप के पदाधिकारी सीओ से मिले और भविष्य में ऐसी पुनरावृति न करने की बात कही। साथ ही कहा कि अब पुलिस के बिना वे किसी भी होटल में नहीं जाएंगे। गौरतलब है कि नवादा चौकी क्षेत्र में बिसौली रोड पर एक रेस्टोरंट पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने छापा मारा। वहां कुछ लड़के- लड़कियां मिले। पुलिस के पहुंचने से पहले दो कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया । इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में लड़कियों को सड़क पर भागते हुए दिखीं जिन्हें कार्यकर्ता पकड़ रहे हैं। छीना झपटी में एक लड़की के कपड़े में अस्त-व्यस्त हो गए। कार्यकर्ता ने लड़की का हाथ पकड़कर उसे खींचना चाहा तो उसने हाथ झटक दिया। तभी पुलिस पहुंच गई। इस दौरान लड़के लड़कियां भाग निकले।

सीओ सिटी से मिले पदाधिकारी
बृहस्पतिवार को हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी सीओ सिटी आलोक मिश्रा से मिले। फिर पदाधिकारी सिविल लाइंस थाने भी पहुंचे और अपना पक्ष रखा। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता ने बताया कि भविष्य में ऐसी पुनरावृति नहीं होगी। पुलिस के पहुंचने से पहले कोई भी कार्यकर्ता होटलों में छापा नहीं मारेगा। किसी भी कार्यकर्ता का उद्देश्य गलत नहीं था, जिस लड़की को पकड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ, वह कार्यकर्ता को मोबाइल छीनकर भाग रही थी, इसलिए पकड़ा था।

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...