Breaking News

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने डा भारती गांधी से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की

लखनऊ। प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, प्रधान कार्यालय में सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गांधी से मुलाकात कर सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी के निधन पर अपनी गहरी संवेदनायें प्रकट की।

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने डा भारती गांधी से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की

इस अवसर पर सीएमएस प्रेसीडेन्ट व प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डा जगदीश गांधी से जुडे अपने लगाव को याद करते हुए श्री जलोटा ने कहा कि डा जगदीश गांधी जैसी महान विभूतियां कभी कभार ही इस धरती पर अवतरित होती हैं। डा गांधी ने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा व उनके उज्जवल भविष्य हेतु जो मील के पत्थर स्थापित किये हैं, उन पर वर्तमान व आने वाली पीढ़ियां गर्व सदैव करेंगी।

👉10 मार्च से पहले भारत लौटेंगे सैन्यकर्मी, राष्ट्रपति मुइज्जू बोले- देश की संप्रभुता से समझौता नही

इस अवसर पर श्री जलोटा ने अपने भावनाएं एक गीत से व्यक्त की, जिनके बोल थे- ‘एक युग पुरुष आये महात्मा गाँधी, साठ करोड़ लोगों को आजादी दिला गये। दूसरे युग पुरुष आये जगदीश गांधी, साठ हजार बच्चों को काबिल बना गये।’

विदित हो कि अनूप जलोटा का सीएमएस से गहरा नाता रहा है। वे डा जगदीश गांधी के अत्यन्त प्रिय रहे हैं और सीएमएस के छात्र भी रहे हैं। इस अवसर पर सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गांधी ने कहा कि अनूप जलोटा ने यहां पधारकर सीएमएस परिवार का हौसला बढ़ाया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ।

About Samar Saleel

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...