Breaking News

सांसद कौशल ने LDA वीसी से किसानों की कराई बात,हुआ बड़ा फैसला

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 1980 से 84 के बीच लखनऊ के विभिन्‍न क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण किया था परंतु अभी तक कुछ क्षेत्रों में मुआवजे को लेकर जमींन के मालिकों व प्राधिकरण के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा था। जिसमें उजरियावं आवास योजना भाग-2 व कानपुर रोड योजना मुख्‍य हैं। साथ ही बसंत कुज योजना का मुआवजा अधिग्रहण के बाद भी किसानो को नहीं मिला था।

Mp kaushal kishore made easy path for land compensation to farmers after 20 years

कई दशकों का विवाद

उक्‍त समस्‍याओं को लेकर किसानो के साथ मोहनलाल गंज के सांसद व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्‍यक्ष कौशल किशोर ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी से मिलकर गुरुवार को बातचीत कराई, इस बातचीत के बाद कई दशकों से चल र‍हे विवाद को सुलझाया लगभग सुलझाया गया।

उजरियांव के किसानों की कमेटी

इस बैठक में 20 वर्षों से लंबित बसंतकुज योजना का मुआवजा 21 दिसंबर को बंटना तय हुआ। इसके अलावा 27 दिसंबर को कानपुर रोड के किसानो के साथ व 4-5 जनवरी को गोमती नगर स्थित उजरियांव के किसानो की कमेटी बनाकर उनसे विचार विमर्श कर समस्‍या का समाधान किया जायेगा।

इस बैठक में मुख्‍यरूप से सांसद कौशल किशोर के साथ प्रवीण अवस्‍थी, राकेश कुमार रावत, रमेश रंजन, अशोक रावत, रामखेलावन लोधी, आदि लोग शमिल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स 249 के सफल समापन पर लखनऊ में आयोजित की गई पाठ्यक्रम समाप्ति परेड

  लखनऊ। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-249 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), ...