Breaking News

प्रसिद्ध रियलिटी शो भारतीय आइडल इस बार अपने 11वें सीजन के आ चुका हैऊ साथ में

टीवी के बहुत ही प्रसिद्ध रियलिटी शो भारतीय आइडल इस बार अपने 11वें सीजन के साथ आ चुका है  शो में जज के तौर पर अनु मलिक, नेहा कक्कड़  विशाल ददलानी नजर आ रहे हैं तीनो को खूब पसंद किया जाता है ऐसे में इस वर्ष की थीम एक देश एक आवाज है  हर एक एपिसोड में प्रतियोगी अपने टैलेंट से जजेस की तारीफ बटोरने में सफल होते हैं वहीं शो में कंटेस्टेंट्स  जजेस के बीच अनूठी केमिस्ट्री भी नजर आती है  अब हाल में ऐसी ही बॉन्डिंग विशाल ददलानी  पंजाब के रिदम कल्याण के बीच दिखी

जी हाँ, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि रिदम कल्याण की मां  बहन विशाल ददलानी की बहुत बड़ी फैन हैं  हाल में शूट हुए एपिसोड में वे विशाल ददलानी से मिलने के लिए पहुंचे इस दौरान वह संगीतकार के लिए हाथ से बनी मिठाइयां भी लेकर आए  उन्होंने विशेष रूप से विशाल के लिए बेसन के लड्डू बनाए जो विशाल की पंसदीदा मिठाई है

वहीं शो में अपने प्रति ऐसा प्यार देख कर विशाल ने उनके लिए अपने कुछ बेहतरीन गाने गाए जिसपर सभी मिलकर थिरके  उन्होंने यह भी बताया कि एक गायक  संगीतकार के रूप में वे सभी उन्हें कितना प्यार करते हैं  उनके प्रोजेक्ट्स के लिए उनकी सफलता की कामना करते हैं इसी के साथ इस दौरान विशाल ने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया  बोला कि, ”मैं रिधम के परिजनों का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं जो विशेष रूप से मुझसे मिलने के लिए आए  इतनी स्वादिष्ट मिठाइयां भी लेकर आए जब भी आप ऐसे लोगों से मिलते हैं जो आपका कार्य पसंद करते हैं तो वह शानदार अनुभव होता है वे आपको  भी मेहनत से कार्य करने किए प्रोत्साहित करते हैं ”

About Samar Saleel

Check Also

‘देवरा’ की कमाई में आई गिरावट, सातवें दिन रही महज इतनी कमाई

बीते शुक्रवार को जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के अभिनय वाली फिल्म ...