Breaking News

टिहरी में बड़ा हादसा, उत्तरकाशी से देहरादून जा रही कार खाई में गिरी, छह लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा हादसा हो गया। उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से देहरादून जा रही है एक कार टिहरी में नैनबाग यमुना पुल के पास खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नैनबाग तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममंगाई ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की है, लेकिन पुलिस को आज शाम हादसे की सूचना मिली। बताया जा रहा है कार में सवार छह लोग परिवार के एक बीमार सदस्य को लेकर उपचार के लिए देहरादून जा रहे थे।

लेकिन परिजनों को रात से उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राफ्ट की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला। तहसीलदार ने बताया कि शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम पीएचसी नैनबाग भेजा गया है।

मृतकों के नाम

  • प्रताप(30) पुत्र श्याम सुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
  • राजपाल(20) पुत्र श्यामसुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
  • जसीला(25) पत्नी राजपाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
  • विरेन्द्र(28) पुत्र प्रेमलाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
  • विनोद(35) पुत्र शेरिया, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
  • मुन्ना(38) पुत्र रूपदास, ग्राम देवती मोरी, उत्तरकाशी

क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड की सुविधा होती तो बच जातीं जसीला
बीमार राजपाल को भर्ती कराने के लिए जब देहरादून ले जाने की बात हुई तो उनकी गर्भवती पत्नी जसीला ने भी अल्ट्रासाउंड कराने के लिए साथ चलने की बात कही। हादसे में जसीला की भी मौत हो गई। अगर क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था होती तो जसीला की जान बच जाती।

About News Desk (P)

Check Also

राजस्थान में अजमेर दरगाह के स्थान को विवादों में लाना ओछी मानसिकता- लोकदल

  राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में मंदिर होने के दावे पर लोकदल के राष्ट्रीय ...