लखनऊ। उत्तर रेलवे (Northern Railway) लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम द्वारा 22 मई को देर शाम अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध एक औचक जांच का आयोजन किया गया इस जांच के दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 04047 (मुजफ्फरपुर–दिल्ली स्पेशल) की लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 04 पर पहुंचने पर सघन जांच की गयी।
इस जांच के दौरान 01 वेंडर को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से खानेपीने का पैकेट बेचते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर इस वेंडर के पास से किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया। इसलिए इस अनाधिकृत वेंडर को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया।
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अधिकृत खानपान स्टाल व वेंडर से ही खानपान सामग्री ख़रीदे। किसी भी प्रकार सहायता अथवा शिकायत के लिए रेलवे हेल्पलाइन संख्या 139 पर अथवा रेल मदद ऐप पर संपर्क करें।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी