बगदाद। ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों पर अमेरिका द्वारा दी गयी छूट की समयावधि बढ़ने के बाद इराक (Iraq) तेहरान से बिजली की खरीद जारी रख सकेगा। अमेरिका ने इराक को दिए गए छूट को 90 दिनों तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी विदेश विभाग द्वारा एसोसिएटेड प्रेस को दी है।
Iraq पर बिजली आपूर्ति बंद हो जाने का खतरा
आपको बता दें इराक का बिजली सेक्टर इनदिनों पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है जिसके चलते वो अपनी घरेलू मांग को ही पूरा करने के लिए पर्याप्त बिजली पैदा नहीं कर पा रहा है।
नवंबर में लागू हुए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद से ही इराक पर अपने प्रमुख बिजली आपूर्तिकर्ता ईरान से बिजली आपूर्ति बंद हो जाने का खतरा मंडरा रहा था।
90 दिनों तक बिजली खरीद जारी
इसको देखते हुए अमेरिका ने इराक को शुरुआत में 45 दिनों की छूट दी थी ताकि वह नए आपूर्तिकर्ताओं की व्यवस्था करने तक अपने पड़ोसी देश से बिजली और गैस खरीद सके।
विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक मामलों के विभाग ने कहा कि इराक को 90 दिन और मिल गये हैं। अमेरिका द्वारा मिली छूट के बाद इराक अगले 90 दिनों तक बिजली खरीद जारी रख सकता है। (एजेंसी)