Breaking News

No Tobacco : ऑन लाइन हस्ताक्षर अभियान

लखनऊ। धूम्रपान पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए तो खतरनाक है ही “कोविड 19 कोरोना वायरस” दौर में इसकी वजह से खतरा और भी बढ़ गया है। इसको रोकने के लिए ही सरकार ने धूम्रपान पर प्रतिबंध भी लगया था और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से भी रोका है।

सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसीडेंट रीता सिंह ने बताया कि “सरल केयर फाउंडेशन हर साल 31 मई को “इंटरनेशनल नो टोबेको डे” पर सेमिनार का आयोजन करता रहा है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में काम करने वालो को सम्मानित करने और धूम्रपान के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलता है। “कोविड 19″ लॉक डाउन के दौरान इस हस्ताक्षर अभियान को ऑन लाइन कराया गया। पहले दिन 120 लोगो ने इसमे हिस्सा लिया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”

सरल केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऑन लाइन हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेने वालों में अर्चिशा श्रीवास्तव, अर्चना पंत, वागीशा पंत, शैली द्विवेदी, सुरभि शर्मा, अनीता सिंह, गरिमा पंत, डॉक्टर मृणालिनी शाही, आयूषी वर्मा, डॉक्टर हिमांगी दुबे, अनुपम बाछिल, अंतरा श्रीवास्तव, अमिता सिंह, डिंपल दत्ता, रितु वर्मा, नीरजा शुक्ला, इंद्रीका त्यागी, अजिता सिंह, सुनीता राय, पारुल कपूर, आकांक्षा शुक्ला, रेनू गौर, अर्पिता माली, मालविका हरिओम, डॉ. दीप्ति भल्ला, राखी लखन, रानू सिंह, रुचि रस्तोगी, रश्मि मेहरोत्रा, जया मिश्रा, दीप्ति मित्तल, प्रिया रस्तोगी, हेमा खत्री, रीना गुप्ता, युक्ता अवस्थी, शालिनी श्रीवास्तव, पायल श्रीवास्तव, वर्षा चौहान, सरूपा तिवारी, रितु गुप्ता, दीप्ति जेटली, मधु सुभाष, शरद गुप्ता, सुभाष मिश्रा, शुभम अग्रवाल, तान्या मिश्रा, रजनी दीक्षित, आयुष अग्रवाल, शर्मिला सिंह, अलका सहाय, रचना अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सुप्रिया सक्सेना, निशा मिश्रा, अनीता शर्मा, रिचा अमित, मृदुल विभा, सुधा चौधरी, इरा मजूमदार, संचयिता, बीना वर्मा, रिध्यान सक्सेना, ज्योति सिंह, वीरेंद्र आर्य, परणिका श्रीवास्तव, अनुराग महाजन,

राजन सिंह, रजनी मध्यान्ह, दीपिका अग्रवाल, मनोज सिंह चौहान, अनुराधा चंदेल, पुनीता भटनागर, स्वरा त्रिपाठी, नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान, रागिनी दीक्षित, रुचि त्रिपाठी, काव्यांजलि सिंह चौहान, स्वाति अहलूवालिया, आकांक्षा जैन, श्रद्धा बाजपेई, दिशा बाजपेई, अर्चना गोस्वामी, रूपा भारती, सुरभि तिवारी, रश्मि पांडे, अर्चना श्रीवास्तव, नूपुर सिंह, ज्योत्सना दुबे, रुचि जैन, रीता सिंह पटेल, मनमीत कौर, रेहाना परवीन, रेहान अहमद, एलिना अहमद, डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव, शिखा उपाध्याय, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, अजिरा सिंह मधु कीर्ति, मनीषा श्रीवास्तव, रीता सिंह, मंजुलिका अस्थाना, ममता यादव, विनीता श्रीवास्तव, वनिशा शुक्ला, दीप्ति सिंह, शिखा शुक्ला, रूपाली श्रीवास्तव,संगीता सिंह, दीप्ति त्रिवेदी पांडेय, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, मोहम्मद मोइन खान, निधि कोहली, रुचि अग्रवाल, ओमेश्वर सिंह, सरिता भलोठिया, आभा शर्मा, आरती सिंह, अंतरा जैसे प्रमुख लोग शामिल थे।

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...