Breaking News

अयोध्या के भरतकुंड व रामघाट हाल्ट स्टेशन के पुर्ननिर्माण का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली शिलान्यास

अयोध्या। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की रेलवे की यात्री सुविधाओं के लिए 553 रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास व 1500 आरओबी की 41 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास वर्चुअली किया है। अयोध्या में चार स्थानों रामघाट हाल्ट, भरतकुण्ड रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास, हल्कारा का पुरवा का शिलान्यास तथा टेढ़ी बाजार आरओबी का लोकार्पण किया।

अयोध्या के भरतकुंड व रामघाट हाल्ट स्टेशन के पुर्ननिर्माण का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली शिलान्यास

समारोह का लाइव प्रसारण तथा स्थानीय स्तर पर भरतकुंड रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या के पूज्य साधु-संतों, अयोध्या वासियों की तरफ से पीएम मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। भविष्य में अयोध्या कैंट स्टेशन का पुर्ननिमार्ण, अयोध्या से प्रयागराज का दोहरीकरण तथा लखनऊ से बनारस रूट का तिहरीकरण स्वीकृत हो इसके लिए प्रयासरत है।

CM तमांग ने किया ‘सिक्किम शिशु समृद्धि योजना’ का एलान, नवजातों के नाम पर खाते में पैसा जमा करेगी सरकार

अयोध्या से रायबरेली तक नई रेल लाइन का कार्य अगले वर्ष शुरू हो जाएगा। जिसका सर्वे हो चुका है। मनकापुर से अयोध्या रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य स्वीकृत हो चुका है। जिस पर काम शुरू हो जाएगा। अयोध्या दुनिया को सुन्दरतम नगर बने। अयोध्या आने के लिए श्रद्धालुओं को रेलवे की सुविधा मिले। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के प्रथम फेज का काम हो चुका है दूसरे फेज का कार्य जल्द प्रारम्भ हो जाएगा।

अयोध्या के भरतकुंड व रामघाट हाल्ट स्टेशन के पुर्ननिर्माण का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली शिलान्यास

उन्होंने कहा कि अयोध्या सहित देश भर के रेलवे का आधुनिकीकरण, विद्युतीकरण और विस्तारीकरण कर पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के नित नये मानक स्थापित हुए हो रहे हैं।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ में छावनी स्थित लेफ्टिनेंट पुनीत दत्त सभागार में धूमधाम से मनाया गया एनसीसी का स्थापना दिवस

• एनसीसी की स्थापना वर्ष 1948 में “एकता और अनुशासन” के आदर्श वाक्य के साथ ...