Breaking News

सेंसर बोर्ड हो गया है बहरा : Vishal Bharadwaj

पणजी। विशाल भारद्वाज Vishal Bharadwaj ने कहा कि सेंसर बोर्ड बहरा हो गया है। यह फिल्म निर्माताओं की चिंता के प्रति उदासीन रवैया अपना रहा है। पूर्व में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ गतिरोध का सामना कर चुके लेखक निर्देशक ने कहा कि समाज में जो भी चीज गलत हो सकती है उसे लेकर फिल्मों को आसानी से निशाना बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें :- अमेरिका में दो लड़कों ने चुराया Aircraft

Vishal Bharadwaj ने कहा कि पर्दे पर

डिजिटल माध्यम में धीरे-धीरे सेंसरशिप की संभावना पर पूछे गए सवाल के जवाब में Vishal Bharadwaj विशाल भारद्वाज ने कहा कि पर्दे पर चल रहे दृश्य पर नो स्मोकिंग का टिकर लगाते समय उन्होंने हमारी सुनी थी क्या? क्या वे अब भी हमारी सुनते हैं? वे (सेंसर बोर्ड) बहरे हो चुके हैं। जो वे चाहते हैं वही करते हैं। इस दुनिया में हमारा देश अकेला है जहां चलचित्र पर नो स्मोकिंग दिखता है। अब और कितना हास्यास्पद हो सकता है।एनडीएफसी के फिल्म बाजार नॉलेज सीरिज सत्र को संबोधित करने पहुंचे भारद्वाज ने कहा कि वह जितनी जल्दी हो सके डिजिटल माध्यम के लिए एक प्रोजेक्ट करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि वह ऐसी सामग्री की तलाश कर रहे हैं जिसे वेब धारावाहिक प्रारूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।

 

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...