अयोध्या /अम्बेडकरनगर। पिछले दो दिनों से अयोध्या व अम्बेडकरनगर समेत प्रदेश भर में बेमौसम की गरज चमक के साथ बारिश व आंधी ने जहां मौसम सर्द कर दिया। वहीं किसानों को दर्द दे गया। सरसों की पकी फसल गेहूँ की अगेती फसल को बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं ने लोटपोट कर दिया। कहीं-कहीं ओले भी पड़े।
अम्बेडकर नगर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित हुई तैयारी बैठक
सबसे ज्यादा नुकसान तैयार सरसों की फसल व अगेती गेहूँ की फसल का हुआ।सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। तैयार आलू की फसल भी खराब हुई है। किसानों का मानना है कि सिर्फ पछेती गेहूँ की फसल को बारिश से लाभ पहुंचा है। शादी विवाह का सीजन चल रहा है।
👉अम्बेडकर नगरकार्यक्रम आयोजित कर MLC हरिओम पांडेय ने दिव्यांगो को बांटा ट्राई साइकिल
जिन परिवारों में शादी समारोह थे उन्हें भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी भी तेज ठंड हवाएँ चल रही है। आसमान में घनघोर काले बादलों ने घेरा डाल रखा है। एक सर्दी पुनः वापस लौट आयी है।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह