Breaking News

प्रेम प्रसंग में असफल पड़ोसी ने की छात्रा की हत्या, मृतक छात्रा का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, घर के आसपास लगा भारी फोर्स

सैंफई मेडिकल कॉलेज से एएनएम का कोर्स कर रही थी छात्रा, इटावा के वैदपुरा थाना क्षेत्र में मदर डेयरी के पास मिला था शव

बिधूना/औरैया। तहसील क्षेत्र के थाना व कस्बा कुदरकोट निवासी एवं सैंफई मेडिकल कॉलेज से एएनएम प्रथम वर्ष का कोर्स कर रही छात्रा की प्रेम प्रसंग में असफल युवक द्वारा गुरुवार को इटावा में हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाले युवक उसके सहयोगियों एवं परिजनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेम प्रसंग में असफल पड़ोसी ने की छात्रा की हत्या,

वहीं छात्रा का शव कुदरकोट स्थित आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आरोपी युवक का मकान पास में ही होने के कारण मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

प्रेम प्रसंग में असफल पड़ोसी ने की छात्रा की हत्या,

मृतका का पिता अनिल मिश्रा

कस्बा कुदरकोट निवासी अनिल मिश्रा खेती किसानी का कार्य करते हैं। वह अपने मकान में ही परचून की दुकान किए हैं। जिससे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अनिल मिश्रा की पत्नी शोभा मिश्रा आंगनबाड़ी सहायिका है। उनके तीन बच्चे जिनमें दो बेटे शुभ व गोलू एवं एक बेटी प्रिया थी। एक भाई प्रिया से बड़ा व एक छोटा है। प्रिया ने राजपाल सिंह इंटर कालेज से इंटर मीडिएट करने के बाद इसी वर्ष इटावा जिले के सैंफई में स्थित मेडिकल कॉलेज में एएनएम कोर्स करने हेतु प्रवेश लिया था। वह प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

प्रेम प्रसंग में असफल पड़ोसी ने की छात्रा की हत्या,

गुरुवार की रात प्रिया का शव वैदपुरा थाना क्षेत्र में मदर डेयरी के पास खून से लथपथ मिला था। वह कालेज ड्रेस में थी। बताया गया कि वह गुरुवार की सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक मेडिकल कॉलेज में ओपीडी में रही। जिसके बाद लौट गयी। उसकी दो बजे से क्लास थी, लेकिन वह क्लास में नहीं पहुंची थी। जिसके बाद उसकी सहपाठी ने फोन मिलाया तो बंद था।

प्रेम प्रसंग में असफल पड़ोसी ने की छात्रा की हत्या,

सहपाठी ने इसकी जानकारी वार्डन नीलम शाह को दी। जिन्होंने इसकी जानकारी छात्रा के माता-पिता को दी। जिसके बाद छात्रा की माता व पिता सैंफई पहुंचे। देर शाम तक पुत्री की खोजबीन की पर कोई जानकारी नहीं हुई। जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने रात में  मदर डेयरी के पास से छात्रा का खून से लथपथ शव बरामद किया।

प्रेम प्रसंग में असफल पड़ोसी ने की छात्रा की हत्या,

मृतका प्रिया मिश्रा की फोटो

छात्रा का शव मिलने के बाद मृतका की मां ने अपने गांव के ही पड़ोसी युवक व साथियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। आरोप है कि पड़ोसी युवक छात्रा से प्रेम प्रसंग के लिए जबरन दबाव बनाता था। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर व साक्ष्यों के आधार पर धरपकड़ शुरू की। पुलिस ने आरोपी महेन्द्र बाथम पुत्र रामरतन सहित उसके सहयोगियों व परिजनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ के लिए इटावा ले गयी है।

👉 ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का एलान, परिवार को याद कर भावुक हुए

प्रेम प्रसंग में असफल पड़ोसी ने की छात्रा की हत्या,

हत्यारोपी महेंद्र बाथम पुलिस की निगरानी में

बताया गया कि सिरफिरे महेंद्र बाथम शादीशुदा है और पिछले 4 साल से छात्रा को परेशान कर रहा था। उस पर अफेयर का दबाव बनाता था। शिकायत पर भी नहीं मान रहा था।

प्रेम प्रसंग में असफल पड़ोसी ने की छात्रा की हत्या,

उधर पोस्टमार्टम होने के बाद आज सुबह छात्रा का शव कुदरकोट स्थित उसके आवास पर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई। दूसरी तरफ आरोपी युवक का मकान पड़ोस में होने के कारण वहां पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कुदरकोट पूजा सोलंकी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। साथ ही सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

Navyug Kanya Mahavidyalaya: बीएड विभाग में विदाई समारोह संपन्न

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) राजेंद्र नगर के बीएड विभाग (BEd Department) के ...