लखनऊ। यात्री सुविधा के क्रम आज से गाड़ी संख्या 22345/22346 पटना-गोमतीनगर-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन प्रारम्भ हो गया है।
गाड़ी संख्या 22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस (शुक्रवार को छोड़कर) सप्ताह में 6 दिन पटना रेलवे स्टेशन से 6:05 बजे प्रस्थान कर आरा से 6:42 बजे, बक्सर से 7:23 बजे, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 8:45 बजे, वाराणसी से 9:25 बजे तथा अयोध्या धाम से 12:20 बजे छूटकर 14.30 बजे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पहुंची।
यह गाड़ी वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (शुक्रवार को छोड़कर) सप्ताह में 6 दिन गोमतीनगर से 15:20 बजे प्रस्थान अयोध्या धाम से 17:20 बजे, वाराणसी से 20:05 बजे, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 20:55 बजे, बक्सर से 21:56 बजे तथा आरा से 22:37 बजे छूटकर पटना 23:45 बजे पहुंचेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 कोचों का रेक लगाया गया है।
इस ट्रेन के गोमतीनगर स्टेशन पर आगमन के पश्चात तथा पुनः प्रस्थान करने से पूर्व इस ट्रेन की साफ सफाई तथा पानी भरने का कार्य मात्र 14 मिनट में पूर्ण कर लिया गया। इस कार्य हेतु कुल 25 कर्मचारी एवं 3 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है । यात्रियों को उत्कृष्ट यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए लखनऊ मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे सदैव प्रयत्नशील है।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी