Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने गोण्डा बहराइच रेल खण्ड का संरक्षा आडिट विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

लखनऊ। संरक्षित ट्रेन संचलन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे केे प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा एवं मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक आशीष भाटिया, मुख्य सिगनल इंजीनियर जीपी एस नारायन, मुख्य इंजीनियर (पीडी) संदीप कुमार एवं पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) राजीव कुमार एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया तथा मण्डल के शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में गोण्डा-बहराइच रेल खण्ड का संरक्षा आडिट विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया

पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने गोण्डा बहराइच रेल खण्ड का संरक्षा आडिट विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

निरीक्षण के आरम्भ में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने संरक्षा आडिट टीम के साथ गोण्डा-गंगाधाम स्टेशनों के मध्य एसपी (Sectioning & Paralleling Post) का मानकों के अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई का निरीक्षण किया।

पांचवीं बार व्लादिमीर पुतिन बने रूस के राष्ट्रपति, विपक्षी नेता नवलनी की मौत पर बोले- दुखद घटना

इसके पश्चात उन्होने गंगाधाम स्टेशन पहुॅचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग एवं गेट संख्या 6 बी का निरीक्षण किया तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियां एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की।

पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने गोण्डा बहराइच रेल खण्ड का संरक्षा आडिट विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

निरीक्षण के अगले चरण में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने पयागपुर-चिलवरिया स्टेशनों के मध्य इंटरलॉक गेट संख्या 25सी का संरक्षा निरीक्षण किया। उन्होने उपलब्ध संरक्षा उपकरणों लीवर लॉक, बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर स्थानान्तरण रजिस्टर, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड टॉर्च की जांच की तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होने ब्रिज संख्या 27, एलडब्लूआर संख्या 9 एवं कर्व संख्या 9 का गहन निरीक्षण किया।

एल्विश का चौंकाने वाला कबूलनामा, बोला-हां मैं पार्टियों में सांपों और उनके जहर की करता था सप्लाई

बहराइच स्टेशन पहुंचने पर उन्होने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, प्लेटफार्म, संरक्षा एवं सुरक्षा, फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन पर उपस्थित अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने डियूटी के दौरान काम आने वाले संरक्षा उपकरणों की उपलब्धता व डियूटी रोस्टर, संरक्षा परिपत्र व परिवाद रजिस्टर का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को अपने सुझाव प्रदान किया।

पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने गोण्डा बहराइच रेल खण्ड का संरक्षा आडिट विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

बहराइच स्टेशन से वापसी के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी नेे पयागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने पैनल रूम की परिचालनिक कार्यप्रणाली, रिले रूम, स्टेशन वर्किंग रूल, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊंचाई, पैनल इन्टरलॉकिंग आदि की संरक्षा परखी। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक (सा), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (द्वितीय), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...