Breaking News

अंतरराष्ट्रीय हुआ अमूल, अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया ताजा दूध, जल्द ही कई उत्पाद पेश करने की तैयारी

अपनी टैगलाइन ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ के लिए मशहूर प्रतिष्ठित डेयरी ब्रांड अमूल ने पहली बार अमेरिकी बाजार में अपने ताजा उत्पाद दूध को लॉन्च कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई शुरुआत कर दी है। इसके लिए अमूल ने अमेरिका में 108 साल पुरानी डेयरी सहकारी संस्था मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ साझेदारी की है।

अमूल का संचालन करने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि भारत की तरह अमेरिका में भी अमूल ने एक और आधा गैलन पैक में ताजा दूध की अपनी शृंखला लॉन्च की है, जिसमें अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताजा और अमूल स्लिम एन ट्रिम शामिल है। यह अमेरिका के पूर्वी तट और मध्य-पश्चिमी बाजारों में प्रमुख भारतीय किराना स्टोरों पर उपलब्ध होगा।

About News Desk (P)

Check Also

पीएनबी का मुनाफा बीते साल की तुलना में 228.8 फीसदी बढ़कर 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष ...