Breaking News

1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, बिना फास्टैग वाले वाहन चालकों को देना होगा दोगुना, इतना देना होगा

हाईवे पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों को 1 अप्रैल शुरू होते ही ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। अलीगढ़-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे पर गभाना और अलीगढ़-आगरा हाईवे पर स्थित मडराक टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब ज्यादा कर देना होगा। टोल टैक्स पांच से लेकर 45 रुपये तक बढ़ाया गया है। नई दरों से संबंधित सूची टोल पर चस्पा कर दी गई है। इन दो टोल प्लाजा से रोजाना गुजरने वाले लगभग 28 हजार वाहन चालक इस बढ़ोत्तरी से प्रभावित होंगे। कानपुर जीटी रोड पर अकराबाद में बने नए टोल प्लाजा में नई दरें लागू नहीं होंगी, क्योंकि ये टोल नवंबर 2023 में ही चालू हुआ है।

इतना बढ़ाया गया है टैक्स
अलीगढ़ -गाजियाबाद एक्सप्रेस वे पर गभाना टोल से गुजरने वाले कार, जीप एवं हल्के, भारी वाहनों को पहले एक तरफ से गुजरने के लिए 180 रुपये देने पड़ते थे, अब 190 रुपये एवं दोनों तरफ से 285 रुपये देने पड़ेंगे। कॉमर्शियल वाहनों को पहले 280 देने पड़ते थे, अब 290 रुपये अदा करने होंगे। बस और ट्रक चालकों को एक तरफ के 575 देने पड़ते थे, अब 585 रुपये देने होंगे। पहले दोनों तरफ के 865 रुपये पड़ते थे, अब 875 रुपये खर्च करने होंगे। भारी वाहनों को 1125 रुपये के स्थान पर 1155 रुपये एवं दोनों तरफ के 1690 रुपये के स्थान पर 1735 रुपये देना होगा।

बिना फास्टैग देना होगा दोगुना टैक्स
फास्टैग के जरिए गुजरने वाले वाहन चालकों को जहां तय टोल टैक्स अदा करना होगा, वहीं बिना फास्टैग वाले वाहन चालकों को दोगुना टैक्स देना होगा। लोकल पास पर भी 10 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब 330 की जगह 340 रुपये देने होंगे। गभाना टोल मैनेजर इंद्रजीत चौधरी के अनुसार टोल की बढ़ी दरें 31 मार्च की मध्य रात्रि 12 बजे से प्रभावी हो जाएंगी। मडराक टोल प्लाजा के टोल मैनेजर प्रमोद यादव ने बताया कि टोल की दरों में वाहनों की श्रेणी के अनुसार पांच से लेकर 15 रुपये तक की अधिकतम बढ़ोत्तरी की गई है।

About News Desk (P)

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...