Breaking News

पिंजरा तोड़ कूदे बंगाल टाइगर के हमले में दो घायल; बाघ खरीदकर साथ रखने का अजीबो-गरीब शौक पड़ा महंगा

पाकिस्तान में एक बंगाल टाइगर ने दो लोगों को घायल कर दिया। खास बात यह है कि बाघ को पंजाब ले जाया जा रहा था, इस दौरान बाघ रास्ते में पिंजरा तोड़कर बाहर आ गया। वन विभाग के मुताबिक, घायलों को मुल्तान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

पंजाब वन्यजीव विभाग के महानिदेशक मुदस्सर रियाज मलिक ने बताया कि मुल्तान के रहने वाले वकास अहमद ने लाहौर के फैजी से बंगाल टाइगर खरीदा था। रविवार को वकास बाघ को लाहौर से मुल्तान ले जा रहा था। इस दौरान वकास जब मुल्तान के पास (लाहौर से करीब 350 किमी दूर) पहुंचा, तभी बाघ ने अपना पिंजरा तोड़ दिया और भागकर खेतों में घुस गया। वकास ने हमें घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही हमने मुल्तान से एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना की। बाघ को कई घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। हालांकि, तब तक वह दो लोगों को घायल कर चुका था। घायलों का इलाज जारी है और वे दोनों खतरे से बाहर हैं। वकास पर जुर्माना लगाया जाएगा। बाघ को मुल्तान चिड़ियाघर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

ब्रिटेन में भारतवंशी का जलवा बरकरार, कीर स्टार्मर कैबिनेट में लीजा नंदी संभालेंगी यह अहम मंत्रालय

ब्रिटेन के आम चुनाव में एकतरफा जीत के बाद कैबिनेट का एलान करते हुए कीर ...