लखनऊ- राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली मे तैनात एक सिपाही को रविवार को जालसाजो ने बैंक अधिकारी बन फोन कर एटीएम कार्ड का कोड पुछकर सिपाही के खाते से हजारो रूपये उङा दिये। सिपाही को मोबाइल पर आये मैसेज से खाते से हजारो रूपये निकलने का पता चला जिसके बाद पीङित सिपाही ने मोहनलालगंज कोतवाली में जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुँवर बहादुर सिंह कोतवाली मोहनलालगंज में सिपाही के पद पर तैनात हैं। रविवार की सुबह एक जालसाज ने बैंक अधिकारी बताकर कुँवर बहादुर को फोन कर उनके एसबीआई के खाते व एटीएम कार्ड के बन्द होने की बात कहते हुए दोबारा चालू करने के लिये एटीएम कार्ड के कोड का आखिरी न बर पूछा। सिपाही जालसाज के झासे मे आ गया ओर अपने एटीएम? का कोड बता दिया जिसके कुछ घन्टो बाद सिपाही के मोबाइल पर उसके खाते से 19हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया ओर कुछ देर बाद दोबारा दस हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया। जिसके बाद सिपाही को जालसाज द्वारा कोड पुछकर उसके साथ की गयी ठगी का पता चला। न बर बताने के दो घंटे बाद ही उसके मोबाइल फोन पर उन्नीस हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। जालसाजो ने सिपाही को अपने जाल मे फसाकर 29 हजार रूपये ठग लिये। पीङित सिपाही ने अपनी ही कोतवाली मे तहरीर दी। पुलिस ने जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी एजालसाजी की धाराओ मे मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी
Tags fraud with police constable
Check Also
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...