Breaking News

अवैध नकली शराब बनाने की फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

रायबरेली।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान में जगतपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।जिसमें जगतपुर पुलिस ने अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण तथा अवैध असलहा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा,चार जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस,एक बिना नम्बर की कार,41 पेटी शराब, बीस लीटर स्प्रिट, फर्जी रैपर व होलोग्राम, चार बोरी खाली शीशी ढक्कन,एक किलो यूरिया खाद व नौ रंग के डिब्बे,शराब मिश्रण बनाने वाली दो टीन बरामद किया है।

जगतपुर पुलिस टीम ने

पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित किरण हाल में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि जगतपुर इंस्पेक्टर विश्वनाथगंज तिराहा में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गदागंज की तरफ से एक सफेद रंग की बिना नम्बर की कार जिसमे अवैध शराब लदी हुई है और वह रायबरेली शहर की तरफ जा रही है।इस सूचना पर इंस्पेक्टर बृज मोहन ने अपनी टीम में दरोगा आरपी प्रेमी,रामचंद्र,आरक्षी विनय शुक्ला, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, मनोज दुबे ने गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे इच्छासिंह चौराहा से तीनों युवकों को दबोच लिया।

तीन आरोपी गिरफ्तार,एक फरार

एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में रामजी जायसवाल पुत्र रामलखन निवासी रघुनाथगंज थाना लालगंज, प्रदीप मौर्य पुत्र महादेव मौर्य निवासी स्टेशन रोड गदागंज, उमेश जायसवाल पुत्र लालमणि निवासी जवाहर विहार मालिकमऊ थाना कोतवाली को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।वहीं एक आरोपी अभी फरार है।जिसकी तलाश जारी है।पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने बताया कि वह और उसका भाई लल्ला उर्फ प्रमोद मौर्य पुत्र महादेव मौर्य अवैध शराब का कारोबार करते है।आरोपी के निशादेही पर पुलिस ने फरार आरोपी लल्ला के घर स्थित दुकान से 19 पेटी नकली अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया हैं।

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...