लखनऊ। आज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के सानिध्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। G20 ambassador तथा विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने “G20 प्रेसीडेंसी: समावेशी विकास का एक अवसर” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
विभाग के समस्त कर्मचारी, छात्र तथा शिक्षकों ने व्याख्यान में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो विनीता काचर ने की। डा अमिताभ रॉय ने कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।
लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में स्वरांजलि प्रतियोगिता का आयोजन
डा मुकेश श्रीवास्तव ने G20 के समस्त पहलुओं को सबके समक्ष प्रस्तुत करते हुए युवा शक्ति तथा महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। व्याख्यान में युवाओं को स्टार्ट-अप से जुड़ने और नए स्टार्ट-अप शुरू करने पर केंद्रित किया। व्याख्यान सुनकर उपस्थित सभी प्रतिभागी उत्साहित दिखे।
लखनऊ विश्वविद्यालय के एप्लाइड इकोनॉमिक्स विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित