Breaking News

बरेली शहर के लोगों से ज्यादा जागरूक हैं भोजीपुरा-बिथरी के मतदाता, जानिए कहां कितने पड़े वोट

बरेली:  लोकसभा चुनाव में बरेली और आंवला सीट पर हुए मतदान की अंतिम रिपोर्ट आयोग को भेज दी गई है। इसमें शहरियों की तुलना में ग्रामीण मतदाता आगे हैं। बरेली लोकसभा क्षेत्र की भोजीपुरा और आंवला की बिथरी विधानसभा के मतदाता सबसे आगे रहे। यहां मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक रहा।

बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी मतदान के आंकड़ों का बूथवार मिलान हुआ। मामूली संशोधन के बाद बरेली लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान का आंकड़ा 57.88 से 58.03 फीसदी पहुंच गया। वहीं, आंवला के आंकड़ों में भी मामूली संशोधन हुआ। यह 57.08 से बढ़कर 57.44 फीसदी जा पहुंचा।

बरेली लोकसभा क्षेत्र की शहर और कैंट विधानसभा में मतदान का आंकड़ा 50 फीसदी पर ही सिमट गया। वहीं, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज का में 63 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। 65.31 फीसदी के साथ भोजीपुरा अव्वल है। आंवला लोकसभा की बिथरी विधानसभा में सर्वाधिक 59.98 फीसदी मतदान हुआ। जांच के बाद एक फीसदी बढ़त के साथ शेखूपुर 55.72 फीसदी जा पहुंचा।

शहर में पुरुषों से तीन कदम पीछे रह गईं महिलाएं
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार बरेली लोकसभा क्षेत्र में महिला मतदाता, पुरुषों से तीन फीसदी पीछे रह गईं। कुल 11,16,749 पड़े मतों में पुरुषों का प्रतिशत 59.41 और महिलाओं का 56.45 फीसदी रहा। वर्ष 2019 में पुरुषों का मत प्रतिशत 63.13 और महिलाओं का 58.21 रहा था। वर्ष 2014 में 58.79 महिलाओं और 63.13 फीसदी पुरुषों ने वोट डाले थे।

About News Desk (P)

Check Also

26 नवंबर से 3 दिसंबर तक लखनऊ में इसराइल श्रमिकों के चयन के लिए की जाएगी टेस्टिंग

• केवल एडमिट कार्ड धारकों को ही मिलेगा प्रवेश। • अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड ...