• आर्य वीर वीरांगना शिविर छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करेगा- प्रो संजय तिवारी
• बालिका विद्यालय में आयोजित आर्य वीर वीरांगना प्रशिक्षण शिविर का समापन
लखनऊ। जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कलात्मक, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक, पारिवारिक और सामाजिक मूल्य और स्वास्थ्य संरक्षण और संवर्धन पर विशेष जोर दिया गया है। वही आर्य समाज और बालिका विद्यालय अपनी छात्राओं को सदैव ऐसे प्रयोग और क्रियात्मक कार्यों में क्रियाशील रखता रहा है या उन्हें ऐसे अवसर देता रहा है, जिससे वे अपने ज्ञान के साथ व्यक्तित्व एवं कौशल विकास करते हुए अपने को विविध क्षेत्रों में स्थापित भी करती रह सकें।
इसी क्रम में विगत पांच दिनों से बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज में आर्य वीर वीरांगना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चल रहा था। इस शिविर में विद्यालय की पचास छात्राओं को योग, लेजियम, पीटी, ढाल तलवार आदि का विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम की नोडल पूनम यादव और मंजुला यादव थी।
बच्चों के प्रति बढ़ते हुए अपराध के रोकथाम के संबंध में कार्यशाला का आयोजन
इस प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने पूरे मनोयोग और उत्साह से प्रतिभाग किया। छात्राओं को वेद और भारतीय संस्कृति इत्यादि की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के प्राचार्य प्रो राजीव त्रिपाठी और उप प्राचार्य प्रो संजय तिवारी थे।
विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकाओं ने गणमान्य अतिथियों का तिलक लगाकर एवं बाल वृक्ष भेंट करके विद्यालय परिसर में स्वागत किया। प्रतिभा रानी के निर्देशन में छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन मंजुला यादव एवं ऋचा अवस्थी द्वारा किया गया। छात्राओं के द्वारा पांच दिनों में सीखे गए लेजियम, योग इत्यादि का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। गणमान्य अतिथियों द्वारा छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया गया।
पिपरसंड ग्राम पंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक
कार्यक्रम में डॉ सत्यकाम आर्य, कांति कुमार, विद्यालय की पूर्व छात्रा तथा लखनऊ विश्वविद्यालय की भौतिक विज्ञान की सेवानिवृत प्रोफेसर उषा बाजपेई, योग प्रशिक्षक इंदल कुमार, अखिलेश शास्त्री, अतुल सिंह, रामेंद्र देव वर्मा, विद्यालय की शिक्षिकाएं उमा रानी यादव, सीमा आलोक वार्ष्णेय, शालिनी श्रीवास्तव, उत्तरा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, रागिनी यादव, रितु सिंह, उपस्थित थीं।