Breaking News

रोडवेज बस के रंग में रंगी दो बसों को पकड़ा, लगा रहीं थीं विभाग और यात्रियों को चूना

हाथरस में रोडवेज को चूना लगाने वाली दो निजी बसों को एआरटीओ ने जब्त किया है। यूपी रोडवेज जैसी दिखने वाली य दोनों बस दिल्ली-एटा मार्ग पर दौड़ रही थीं। यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रही थीं। हाथरस रोडवेज की ओर से मिली शिकायत पर संभागीय परिवहन विभाग हाथरस ने अभियान चलाया।

बुंदेलखंड की वीरभूमि पर गरजे शाह, बोले- अगर पाकिस्तान ने कोई गलती की तो गोलों से करेंगे सफाया

रोडवेज बस के रंग में रंगी दो बसों को पकड़ा, लगा रहीं थीं विभाग और यात्रियों को चूना

इसमें यात्रियों को ढोने वाले कई वाहनों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान सिकंदराराऊ में दो ऐसी बसें मिलीं जो हूबहू उत्तर प्रदेश निगम की बसें मिलती थीं। इन बसों के रंग रोडवेज बस जैसे ही थे। दस्तावेजों में इनका संचालन निजी के बसों के तौर पर किया जा रहा था। बसें दिल्ली-एटा मार्ग पर सवारियां ढो रही थीं।

युवाओं को मंदिर लाने के लिए इसरो प्रमुख ने बताया नायाब तरीका, बोले- इससे समाज बदल जाएगा

एआरटीओ नीतू सिंह ने दोनों बसों को जब्त कर संबंधित थाने में खड़ा किया है। इसके अलावा आठ अन्य चार पहिया वाहनों को भी पकड़ा है। ये वाहन भी अवैध तरीके से सवारियां ढो रहे थे। एआरटीओ ने कहा है कि बिना परमिट या अन्य अवैध तरीके से सवारियों को ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

About News Desk (P)

Check Also

रिजर्वेशन डिबेट में टीएमयू मेडिकल कॉलेज के चिराग और अनुज विजेता

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर ...