Breaking News

लखनऊ को मतदान में प्रथम श्रेणी दिलाने के लिए पार्थ हॉस्पिटल ने कसी कमर, निकाली मतदाता जागरूकता रैली

लखनऊ। पिछले चार चरणों से लगातार गिर रहे मतदान प्रतिशत से सिर्फ राजनीतिक दल ही आजिज नहीं हैं। आम और जागरूक नागरिक भी इस दिशा में चिंतित नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में हर कोई अपनी प्रतिभागिता दर्ज करा रहा है। शनिवार को इसी क्रम में पार्थ हॉस्पिटल (Parth Hospital) ने आगे बढ़कर बड़ी भूमिका निभायी लखनऊ के पार्थ हास्पिटल ने।

लखनऊ को मतदान में प्रथम श्रेणी दिलाने के लिए पार्थ हॉस्पिटल ने कसी कमर, निकाली मतदाता जागरूकता रैली

शनिवार को लखनऊ के मटियारी चौराहे पर स्थित Parth Hospital ने मतदान प्रतिशत में लखनऊ को प्रथम पायदान दिलाने यानि कि 70 फीसद मतदान कराने का संकल्प दिलाया और अस्पताल परिसर से चिनहट चौराहे तक डाक्टरों, नर्सों, अस्पताल प्रबंधन और शहर के गणमान्य नागरिकों ने इस मतदाता जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया।

जिसका शुभारम्भ एवं प्रस्थान कोशिश फ़ाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष दिनेश खरे ने हरी झंडी दिखाकर किया। जबकि अहम भूमिका निभायी लखनऊ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष संजीव वर्मा ने।

बुंदेलखंड की वीरभूमि पर गरजे शाह, बोले- अगर पाकिस्तान ने कोई गलती की तो गोलों से करेंगे सफाया

पार्थ हॉस्पिटल परिसर से से सायंकाल 5 बजे निकली मतदाता जागरूकता रैली में पार्थ हॉस्पिटल प्रबंध समिति के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक सिह (एमडी मेडिसिन), आलोक श्रीवास्तव, अमर दूबे, अभिनव श्रीवास्तव, अंशुल श्रीवास्तव ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान का आह्वान किया।

लखनऊ को मतदान में प्रथम श्रेणी दिलाने के लिए पार्थ हॉस्पिटल ने कसी कमर, निकाली मतदाता जागरूकता रैली

उन्होंने लखनऊ के जिम्मेदार मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 20 मई को लखनऊ में होने वाले मतदान में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए लखनऊ को वोटिंग के मामले में देश भर प्रथम पायदान पर पहुंचाए और एक जिम्मेदार नागरिक होने का पालन करें।

मतदाता जागरूकता रैली में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन NUJ (UP) से अनुपम चौहान, अनुपम पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, मनीषा चौहान, मिनाक्षी वर्मा, टीटू शर्मा, शैलेंद्र पांडेय, अभिनव श्रीवास्तव आदि लोग भी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...