बरेली: बरेली के रिठौरा क्षेत्र में सोमवार रात सड़क पर बैठे गोवंशीय पशुओं को बचान के चक्कर में हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जा पहुंची। कार के बोनट में रेलिंग का सरिया घुस गया। हादसे में सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
रिठौरा के मोहल्ला जाटवपुरा के अजय सागर उर्फ सोनू उत्तर प्रदेश परिवहन में एआईटी के पद पर तैनात हैं। सोमवार की रात वह वह शादी समारोह से लौट रहे थे। कार में तीन रिश्तेदार भी थे। नगर के वैद्यजी औषधालय के सामने बीच सड़क पर बैठे गौवंशीय पशुओं को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई।
कार में सवार प्रेम सिंह, राजीव और छोटेलाल के शरीर में रेलिंग के सरिया घुस गए, जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए। एयरबैग खुलने से अजय को कम चोट आई है। राहगीरों की सूचना पर चौकी प्रभारी सौरभ यादव मय फोर्स घटना-स्थल पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के अस्पताल भिजवाया। चारों घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।