दिल्ली/बिहार। ईवीएम हैकिंग के दावों के मामले में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को पूछा कि यह आरोप लगाने वाला शख्स सैयद शुजा (Syed Shuja) कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई या आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का एजेंट तो नहीं है।
एजेंडा को कांग्रेस के शीर्ष नेता की देखरेख में
गिरिराज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए हुए कहा कि शुजा ISIS/ISI का आदमी हो सकता है? जो भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है, भयावह है कि पाक/चीन के एजेंडा को कांग्रेस के शीर्ष नेता की देखरेख में संचालित एवं प्रायोजित किया गया। कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही देश में लोकतंत्र खत्म कर देना चाहती है,हम पहले भी इमरजेंसी देख चुके हैं।
सूजा ISIS/ISI का आदमी हो सकता है?जो भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है,भयाभह है कि पाक/चीन के एजेंडा को कांग्रेस के शिर्ष नेता की देख रेख में संचालित एवं प्रायोजित किया गया।
कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही देश में लोकतंत्र खत्म कर देना चाहती है,हम पहले भी इमरजेंसी देख चुके है— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) January 22, 2019
गिरिराज सिंह ने कहा सैयद शुजा और कांग्रेस के EVM ड्रामा पर मुझे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी जी की बात याद आ रही है कि एक परिवार पूरे हिन्दुस्तान को तबाह और बर्बाद कर देगा।
सईद सूजा और कांग्रेस के EVM ड्रामा पर मुझे स्व० सीताराम केसरी जी की बात याद आ रही है कि "एक परिवार पूरे हिन्दुस्तान को तबाह और बर्बाद कर देगा" ।
— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) January 22, 2019
चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज कर जांच
चुनाव आयोग ने 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली होने और ईवीएम को हैक किया जा सकने का दावा करने वाले तथाकथित साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा के खिलाफ दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर उसके दावे की जांच करने को कहा है। आयोग ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को लिखे एक पत्र के माध्यम से शुजा के खिलाफ दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा है कि शुजा ने आईपीसी की धारा 505 (1) का कथित तौर पर उल्लंघन किया है। यह धारा जनसामान्य में दहशत पैदा करने वाली अफवाह फैलाने से संबद्ध है।