Breaking News

CBI निदेशक : शुक्रवार को होगी अध्यक्षता समिति की बैठक

नई दिल्ली। सीबीआई निदेशक पर फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति शुक्रवार को बैठक करेगी। गौरतलब होकि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अभी बिना किसी नियमित प्रमुख के ही काम कर रहा है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।

CJI रंजन गोगोई और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन समिति के सदस्य

समिति की यह दूसरी बैठक होगी क्योंकि 24 जनवरी को हुई बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। इस बारे में अन्य कोई ब्यौरा दिए बिना अधिकारियों ने बताया कि समिति शुक्रवार को बैठक करेगी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी समिति के सदस्य हैं।

एम. नागेश्वर राव सीबीआई के अंतरिम प्रमुख

आलोक वर्मा के जाने के बाद सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी से ही खाली पड़ा है। आलोक वर्मा के जाने के बाद एम. नागेश्वर राव सीबीआई के अंतरिम प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं। समिति की अंतिम बैठक में समिति के सदस्यों से योग्य अधिकारियों की एक सूची के साथ ही उनके दस्तावेज साझा किए गए थे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...