Breaking News

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई कारगिल युद्ध प्रदर्शनी के समापन सत्र में पहुंचे विधायक डॉ नीरज बोरा

लखनऊ। कारगिल दिवस के रजत जयंती के अवसर पर आम जनमानस और विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का सफल समापन राजधानी लखनऊ के उत्तर व‍िधानसभा के व‍िधायक डॉ नीरज बोरा के द्वारा हुआ।

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई कारगिल युद्ध प्रदर्शनी के समापन सत्र में पहुंचे विधायक डॉ नीरज बोरा

कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए व‍िधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में कारगिल युद्ध के वीर सपूतों की गाथाओं का चित्रों के माध्यम से मनमोहक वर्णन किया गया है।

रामनगरी से जुड़े हाईवे घोषित होंगे ग्रीन रूट, चलेंगे सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन, डीजल गाड़ियां होंगी बैन

विधायक ने कहा कि तमाम देशों ने प्राचीन काल में भारत पर आक्रमण किया लेकिन कोई भी भारत की परम्परा और संस्कृति को नष्ट नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां मनुष्य के साथ-साथ हम पशुओं की भी चिंता करते है। डॉ बोरा ने कहा कि देश के जवान अपने परिवार से दूर रहकर हमेशा देश की सेवा करते है। इसलिए हमें भी देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई कारगिल युद्ध प्रदर्शनी के समापन सत्र में पहुंचे विधायक डॉ नीरज बोरा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि पूर्व भारतीय वायु सेना अधिकारी, पर्वतारोही, उत्तर प्रदेश से माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण करने वाली प्रथम महिला, स्क्वाड्रन लीडर (डॉ) तूलिका रानी ने कहा कि भारतीय सेना विश्व की अन्य सेनाओं की तुलना में ज्यादा पराक्रमी है।

उन्होंने कहा कि आज विश्व में भारत का नाम एक बड़े मुकाम तक पहुंच चुका है जिसकी नींव स्वामी विवेकानंद और रानी लक्ष्मीबाई ने रखी थी। सुश्री रानी ने कहा कि देशभक्ति का ये मतलब नहीं कि आप वर्दी ही पहनें और सेना में ही शामिल हो तभी आप देशभक्त कहलाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य समाज में आपको सौंपा गया है उसे पूरी निष्ठा से करना भी देशभक्ति है।

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई कारगिल युद्ध प्रदर्शनी के समापन सत्र में पहुंचे विधायक डॉ नीरज बोरा

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम कारगिल के वीर जवानों को याद करने और उनके सम्मान में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों को डिफेंस सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रदेश भर में ऐसी चित्र प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जो उन सभी बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने हमारे प्यारे राष्ट्र की ‘आन, बान और शान’ को बनाए रखने के लिए वीरता का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शनी सभी को, खासकर युवा पीढ़ी को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई कारगिल युद्ध प्रदर्शनी के समापन सत्र में पहुंचे विधायक डॉ नीरज बोरा

कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सागर कुमार द्वारा विद्यार्थियों के बीच खेल प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया और विजयी प्रतिभागियों को फ्लोरेंस नाइटेंगल इंटर कॉलेज की प्रबंधक कंचन शुक्ला, प्रधानाचार्य एस के मिश्रा तथा अतिथियों द्वारा पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई कारगिल युद्ध प्रदर्शनी के समापन सत्र में पहुंचे विधायक डॉ नीरज बोरा

कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो के जादू और कठपुतली के दलों ने मनमोहन प्रस्तुतियां दे कर लोगो का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में केंद्रीय संचार ब्यूरो के लक्ष्मण शर्मा, प्रेम सिंह नेगी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, जितेंद्र पाल सिंह और रविन्द्र शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति के नेतृत्व में 29 वें अविवि के दीक्षांत समारोह का किया गया पूर्वाभ्यास

• अविवि के दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों व आंगतुकों का प्रवेश 10 बजे तक। • ...