Breaking News

दिनदहाड़े चली गोली, युवक की मौत से मचा हड़कंप

मोहम्मदी खीरी। दिनदहाड़े नगर मोहम्मदी के भीड़भाड़ वाले इलाके बाजार गंज में अज्ञात लोगों ने युवक शाश्वत रस्तोगी (25 वर्ष) पुत्र किशन रस्तोगी निवासी मोहल्ला पश्चिमी लखपेड़ा मोहम्मदी को सीने में गोली मार दी जिससे नगर में हड़कंप मच गया,युवक को आनन-फानन में सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया गया।

तुरंत ही क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया सहित सैकड़ों व्यापारी सीएचसी पहुंच गए मोहम्मदी पुलिस भी पहुंच गई, जहां हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने तत्काल शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नगर पालिका परिषद की एंबुलेंस द्वारा सीएचसी से जनपद शाहजहांपुर जिला अस्पताल के लिए समाजसेवी शिवम राठौर लेकर निकले जहां रास्ते में युवक की मौत हो गई।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस छानबीन में लगी हुई थी कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी का कहना है कि जल्द ही सी सी टीवी के आधार पर मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।

शाश्वत रस्तोगी-फ़ाइल फोटो

मौत की खबर सुनकर मृतक के घर में कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल है। कस्बे मे चर्चा है कि मृतक के दोस्तों द्वारा ही गोली मारी गई है।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...