Breaking News

मनु भाकर और पीआर श्रीजेश होंगे भारत के ध्वजवाहक, जानें कब-कहां और कैसे देखें समापन समारोह

लगभग तीन सप्ताह तक चले खेलों के महाकुंभ अब अपने चरम पर पहुंच गया है। पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में मनु भाकर और दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी घोषणा शुक्रवार को दी थी।

मनु भाकर ने भारत के लिए इस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते। वह स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं। वहीं, भारतीय हॉकी टीम के दीवार माने जाने वाले पीआर श्रीजेश के प्रयासों से टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत दर्ज की।

About News Desk (P)

Check Also

साक्षी, अमन और गीता ने शुरू की नई कुश्ती लीग, सिर्फ खिलाड़ी करेंगे संचालन, डब्ल्यूएफआई से मिलेगा समर्थन?

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत, रियो ओलंपिक की पदक विजेता ...