Breaking News

Intermediate के छात्र एवं छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित

रायबरेली। श्री हेमकुण्ड पब्लिक स्कूल रायबरेली में Intermediate इण्टरमीडिएट के छात्र एवं छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ संस्थापक प्रबन्धक पुष्पिन्दर सिंह, सहप्रबन्धिक अमनदीप कौर एवं प्रधानाचार्य अरूण चौधरी द्वारा माँ सरस्वती की पूजा एवं अर्चना से हुआ। तत्पश्चात कक्षा 11 के छात्र एवं छात्राओं द्वारा कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं का टीकाकरण किया गया और छात्राओं सौम्या सिंह, मानसी, संध्या, अंजलि, ज्योति द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा 11 के छात्र/छात्राओं विभय, करन, फिरदौस, मुजम्मिल, सुमित, सौम्या, मानसी, ज्योति आदि ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा गीत संगीत से विद्यालय परिसर का वातावरण खुशनुमा किया।

Intermediate के छात्र एवं छात्राओं द्वारा

इण्टरमीडिएट के छात्र एवं छात्राओं द्वारा विद्यालय परिवार को एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तत्पश्चात संस्थापक प्रबनधक ने सर्वश्रेष्ठ रूपवान अनन्या मिश्रा तथा शिवम कुमार को, सर्वश्रेष्ठ इण्टरटेनर प्राची सिंह को दिया गया ।सर्वश्रेष्ठ आचरण अंकित शर्मा और राहुल निर्मल को दिया गया।

इस अवसर पर प्रबन्धक ने विकास कुमार को स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया और सर्वश्रेष्ठ मि. हेमकुण्ड विवेक मौर्या तथा मिस हेमकुण्ड का ताज मनीषा श्रीवास्तव को पहनाया गया। प्रधानाचार्य अरूण चौधरी ने इस वर्ष बेहतर परिणाम लाने का आहवाहन किया। संस्थापक प्रबन्धक ने अपने आर्शीवचन में कहा कि ईमानदारी, लगन व सतत परिश्रम द्वारा ही हम सफलता की बुलन्दियों को छू सकते हैं। छात्र/छात्राओं को उनके जीवन लक्ष्य की प्राप्ति की कामना की और सदैव भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के अनुरूप कार्य एवं व्यवहार करने का सन्देश दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...