Breaking News

इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

• स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने पौधे रोपित कर लिया देखभाल का संकल्प

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केन्द्र व इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ व विवि के संयुक्त संयोजन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अयोध्या के बिहारीपुर गांव में पूर्व प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।

कंपोजिट विद्यालय डाभा सेमर में फ्री डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप लगा

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण समारोह से हुई, जिसमें इग्नू रीजनल सेण्टर, लखनऊ के क्षेत्रीय सहायक निदेशक डाॅ कीर्ति विक्रम सिंह व इग्नू अध्ययन केंद्र, अवध विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रो हिमांशु शेखर सिंह व स्कूल के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह, स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत गाए गए और छोटी-छोटी नाटिकाओं के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को दर्शाया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय परिसर और उसके आसपास लगभग 100 से अधिक आम, नीम, पीपल, बरगद और जामुन के पौधे रोपित किए गए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक इन पौधों को रोपित किया और उनकी देखभाल का संकल्प लिया।

अवध विवि के महिला छात्रावास में फेवरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

मौके पर डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि आज हम जिस स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं, उसे बनाए रखने के लिए हमें अपने पर्यावरण का भी ख्याल रखना होगा। कार्यक्रम में समन्वयक प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता का असली अर्थ तभी है जब हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण प्रदान कर सकें।

मायावती का बंगाल सरकार पर हमला, कहा- कोलकाता की घटना को धार्मिक रंग दे रही टीएमसी

पू.म.वि.के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने कहाकि स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण का यह अभियान जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देगा। इस अवसर पर डॉ रामजीत सिंह यादव, डॉ श्रीश अस्थाना, सूरज सिंह, कल्याणी पाढ़ी, माला नाग आर्य, संध्या पाण्डेय, मनोज कुमार, पूजा सिंह, कजली श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र व अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...