Breaking News

Candle march निकालकर आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कैण्डिल मार्च Candle march हाथी पार्क से डिग्री कालेज शहीद चौक तक निकाला गया।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि आतंकी संगठनों द्वारा हमारे जवानों पर किये गये कायराने हमले की व्यापार मण्डल घोर निन्दा करता है।

Candle march में

आतंकवादियों द्वारा की गयी कायरना हरकत से आज पूरे देश में रोष व्याप्त है। श्री बग्गा ने कहा कि आज एक बार फिर कई माँ के चिराग बुझ गये, कई पिताओं की बुढ़ापे की लाठी छिन गयी, बहनों की रखी का कलाई का बंधन टूट गया, सुहागिनों का सुहाग छिन गया।श्री बग्गा ने कहा कि आखिर कब तक हमारे देश के जवान राजनीति का शिकार होते रहेंगे, अब वक्त आ गया है कि हमें ईट का जवाब पत्थर से देना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आरपी यादव, सुरेश यादव, मनोज गुप्ता, विजय सोनकर, अतुल श्रीवास्तव, विवेक शुक्ला, अनुज त्रिवेदी, सत्यांशु दुबे, जितेन्द्र मौर्या, अली रजा उर्फ राजा घोसी, कुनाल सचदेवा, मो0 शाकिब कुरैशी, रज्जन गुप्ता, धर्मेश यादव, शाहिद अख्तर अंसारी, राजेन्द्र अवस्थी, गुड्डू बाजपेयी, बन्नारमा अठवानी, महेश साहू, मान सिहं पटेल, सतीश सिंह, दिलीप कुमार तिवारी, दिनेश त्रिवेदी, दिलीप सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, बलजीत मखीजा, नीरज शुक्ला, सर्वेश नारायन सिंह आदि लोगों ने शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा एवं ईश्वर से प्रार्थना किया कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे एवं शोकाकुल परिवारों को असमय आये इस असीम दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करे।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...