लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में आज “कमोडिटी डेरिवेटिव्स” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय व ओएसडी प्रोफेसर विनीता काचर के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व स्वागत भाषण से हुई।
विशेषज्ञों मे गगन वाधवा, डीजीएम, सेबी ने सेबी के नियमों और निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बात की। एक अन्य सत्र मे संजय गाखर, वी.पी. एमसीएक्स ने कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट, ऑनलाइन ट्रेडिंग, बाजार में अस्थिरता में एमसीएक्स की भूमिका के बारे में बताया। डॉ अमिताभ रॉय ने विशेषज्ञों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ को लेकर चर्चा में IPS अमित लोढ़ा सस्पेंड