Breaking News

अधेड़ ने आम के पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

पुलिस आत्महत्या के कारण को जानने में जुटी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

बिधूना/औरैया। धान की फसल में पानी लगाने निकाले अधेड़ ने अपने गांव पड़ोस के गांव ताजपुर गांव पास आम के पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटकने की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचें परिजन व पुलिस ने शव को पेड़ से परिजनों के सामने उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारण को जानने में जुटी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी 55 वर्षीय परशुराम पुत्र मनीराम ताजपुर गांव स्थित बठाई पर लिए खेत में धान की फसल में पानी से कहकर शाम लगभग 7 बजें निकाला था। सुबह ग्रामीणों ने अधेड़ परशुराम का शव ताजपुर गांव एक व्यक्ति के खेत में आम के पेड़ पर लटकता मिला। मृतक की साइकिल चप्पल पेड़ के पास रखी मिली।

ग्रामीणों ने परशुराम के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सीओ व कोतवाली पुलिस ने घटना को देखते हुऐ परिजनों के सामने शब को आम के पेड़ उतारवा कर शब का पंचायतनामा भरकर शब को पोस्टमार्टम को भेजा।

👉  पेरिस 2024 पैरालंपिक गेम्स का भी लाइव-स्ट्रीम करेगा जियोसिनेमा

कोतवाली प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि अधेड़ ने खेतों में आकर आम के पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

टीएमयू फिजियो ओलंपिक्स चैंपियनशिप पर फायर का कब्जा

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथैरेपी की ओर से फिट इंडिया वीक ...