Breaking News

सीएम योगी ने बदले मंत्रियों के प्रभार, बदलावों में दिखी लोकसभा चुनाव में आए परिणामों की झलक

लखनऊ:  सीएम योगी ने जिले के प्रभारी मंत्रियों के जिलों में बदलाव कर दिया है। माना जा रहा है कि यह बदलाव लोकसभा चुनाव के परिणामों और आने वाले दस सीटों में होने वाले उपचुनावों को देखते हुए किया गया है।

इन बदलावों में सभी 53 मंत्रियों का जिला बदला गया है। दो डिप्टी सीएम को किसी भी जिले का प्रभारी नहीं बनाया गया है। उनके पास पहले भी जिलों का प्रभार नहीं था। जिसमें कैबिनेट मंत्री के साथ राज्य प्रभार वाले प्रभार वाले मंत्रियों को भी शामिल किया गया है। अयोध्या और आजमगढ़ देख रहे मंत्री सूर्य प्रताप शाही को लखनऊ और संत कबीर नगर का प्रभार दिया है। इस तरह वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही जो लखनऊ और गोरखपुर देख रहे थे को अंबेडकर नगर का प्रभारी बनाया गया है। वाराणसी के प्रभारी रहे मंत्री जयवीर सिंह को वहां से हटा लिया गया है। उन्हें प्रयागराज और रायबरेली का प्रभार दिया गया है।

सीएम योगी ने मंत्रियों को लिखे पत्र में कहा है कि सभी मंत्रियों को रात्रि निवास करना चाहिए। मंत्रियों को चाहिए वह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें।

About News Desk (P)

Check Also

बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल आवश्यक- गुलाब चंद

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह-स्पोर्ट्स फिएस्टा-2024’ का भव्य आयोजन ...