Breaking News

जल संस्थान के पंप हाउस में रखे सिलिंडर से क्लोरीन गैस का रिसाव, मची भगदड़, कई अस्पताल में भर्ती

नैनीताल:  नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में जल संस्थान के पंप हाउस में रखे सिलिंडर से अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। गंध फैलते ही वहां भगदड़ मच गई। गैस के प्रभाव से कई लोग प्रभावित और बीमार हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गैस रिसाव की घटना से प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और मेडिकल कर्मियों व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया।

वहीं, इस मामले में डीएम का कहना है कि लगभग 50 किलो क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीकेज हुआ था। सावधानी के तौर पर आसपास के 100 लोगों को यहां से शिफ्ट किया गया है। घटना में तीन लोग गैस रिसाव स्थल के बहुत निकट थे, उन्हें उल्टी होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर सक्रिय है। स्थिति नियंत्रण में है।

About News Desk (P)

Check Also

तकनीकी क्षेत्र में महिला वैज्ञानिकों का विशेष योगदान- प्रो प्रतिभा

• अमृत काल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ीः कुलपति अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ...