Breaking News

सूचना एवं ज्ञान के नए नए क्षेत्र विकसित होने पर पत्रिका का प्रकाशन ज्यादा चुनौती पूर्ण- डॉ उपाध्याय

अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या की वार्षिक पत्रिका साकेत सुधा वर्ष 2024, सत्र 2023 24, अंक 68 का विमोचन समारोह हुआ।मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर केंद्रित महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन डॉ जनार्दन उपाध्याय, डॉ आरके जायसवाल और प्रो अभय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
पत्रिका की प्रबंध संपादक प्रोफेसर वंदना जायसवाल ने पूर्व प्राचार्य प्रो वाई आर त्रिपाठी को याद करते हुए आज इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया।

सूचना एवं ज्ञान के नए नए क्षेत्र विकसित होने पर पत्रिका का प्रकाशन ज्यादा चुनौती पूर्ण- डॉ उपाध्याय

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ जनार्दन उपाध्याय पूर्व विभागाध्यक्ष ,हिंदी ने पत्रिका के 68 में अंक का विमोचन करते हुए कहा की वर्तमान की इस दौर में है जहां सूचना एवं ज्ञान की नए- नए क्षेत्र विकसित हो गए हैं। इस समय किसी पत्रिका का प्रकाशन पूर्व की अपेक्षा ज्यादा चुनौती पूर्ण एवं श्रमसाध्य है। डा उपाध्याय ने कहा कि मै कई वर्षों तक महाविद्यालय के पत्रिका का संपादन करता रहा ,और कहा कि मुझे अति प्रसन्नता है कि यह प्रभु श्री राम जी को समर्पित है।

खत्म हुआ इंतजार, 15 दिसंबर को दौड़ेगा कोलकाता, महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

मुख्य अतिथि डॉआरके जायसवाल ,पूर्व विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग ने पत्रिका की प्रस्तुति करते हुए कहा कि मुझे गौरव महसूस हो रहा है। पत्रिका ज्ञान, संवेदना एवं अतीत की याद दिला रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती, इसके लिए बार-बार प्रयास करना पड़ता है। असफलताएं ही हमें सफल होने की राह दिखाती है, कि हम और अधिक प्रयास करें ।अपनी गलतियां सुधार लें।

Please also watch this video

महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो अशोक कुमार मिश्रा ने पत्रिका हेतु मुख्यमंत्री के द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया
मौके पर प्रो मिर्जा साहब शाह, प्रो वाई पी त्रिपाठी, प्रो अनुराग मिश्रा, डॉ कुमुद रंजन ,डॉ सुधीर राय डॉ रमेश प्रताप सिंह, डॉ संतोष सरोज, प्रो अमूल्य कुमार सिंह , प्रो ओपी यादव प्रो अरविंद कुमार शर्मा,प्रो कविता सिंह, प्रो उपमा बर्मा डॉ पूनम जोशी, डॉ विनय कुमार सिंह, प्रो आशीष प्रताप सिंह डॉअवधेश शुक्ला सहित अनेकों प्राध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थिति रही। मंच का संचालन प्रो आशुतोष सिंह ने किया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

राष्ट्रीय बेटी दिवस के पहले ऐश्वर्या सखूजा ने लड़कों में महिलाओं के प्रति सम्मान पैदा करने के लिए ‘बेटे पढ़ाओ’ की वकालत की

ऐश्वर्या सखूजा, (Aishwarya Sakhuja) एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जो ‘सास बिना ‘ससुराल’ और ‘ये है ...