Breaking News

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डंपर में पीछे से घुसी बलेनो कार, कार सवार चार लोगों की मौत

कार काटकर चारो मृतकों को निकाला गया बाहर, सभी मृतकों को रिम्स सैफई के लिए किया गया रेफर 

बिधूना/औरैया। तहसील के थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र में शनिवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हरनागरपुर पुल के पास एक तेज रफ्तार बलेनो कार पहले से खड़े डंपर में घुस गयी। जिससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है। कार को काटकर चारो मृतकों को बाहर निकाला गया है।

बेटी मालती-पति निक के साथ प्रियंका ने साझा कीं प्यारी तस्वीरें, फैंस बोले- क्वीन को प्यार

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डंपर में पीछे से घुसी बलेनो कार, कार सवार चार लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार कानपुर के मूल निवासी एवं वर्तमान में सूरजपुर नोएडा में रह रहे पीयूष यादव (33 वर्ष) पुत्र शिव कुमार अपनी मां नीता यादव (55 वर्ष) पत्नी शिव कुमार, भाभी संजना उर्फ संजू यादव (31 वर्ष) पत्नी अंकित यादव व भतीजे आरव (05 वर्ष) पुत्र अंकित यादव को साथ लेकर शनिवार को दिन में मारुति की बलेनो कार नम्बर UP16 DQ 7938 लेकर नोएडा से कानपुर के इंदिरा नगर कल्याणपुर लिए निकले थे।

Please also watch this video

उनकी कार लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र में हरनागरपुर पुल के समीप पहुंची थी कि तभी 137.6 किमी के पास पहले से खड़े ओवर लोड डंपर नम्बर एमपी 07 एचबी 7219 में पीछे से घुस गयी‌।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डंपर में पीछे से घुसी बलेनो कार, कार सवार चार लोगों की मौत

कार के डंपर में घुसने से परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार सभी चारों लोग कार में फंस गये और उनकी मौके पर मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संत प्रकाश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। जिन्हें क्रैन को मंगवा कर डंपर में फंसी कार को बाहर निकलवाया। जिसके बाद उसमें फंसे तीन मृतकों को बाहर निकाला गया। कार चला रहा पीयूष उसमें फंस गया तो उसे कार काटकर बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा भी मौके पर पहुंच गये हैं।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डंपर में पीछे से घुसी बलेनो कार, कार सवार चार लोगों की मौत

मृतकों की पहचान मोबाइल से हुई। मोबाइल में मिले नम्बर को डायल करने पर फोन पीयूष की पत्नी ने उठाया जिसने बताया कि कार में कौन कौन था‌। उन्हीं के बताये अनुसार मृतको की पहचान हुई। सभी को मृतकों रिम्स सैफई के लिए भेजा दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डंपर में पीछे से घुसी बलेनो कार, कार सवार चार लोगों की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि एक परिवार की दो महिलाओं, एक बच्चे समेत चार लोगों मौत हुई है। बताया कि खड़े डंपर से कार के टकराने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। बताया कि यह परिवार सूरजपुर नोएडा से कानपुर जा रहा था। बताया कि एक्सप्रेस-वे पर डंपर खड़े होने की जांच कराई जा रही है। किन परिस्थितियों में खड़ा था। जैसा कि लोग बता रहे हैं कि सुबह से डंपर खड़ा था। संबं1धित से जानकारी की जा रही है। बताया कि जैसा कि पता चला है कि डंपर सुबह से खड़ा था। जिसमें पीछे से कार टकराई है।

👉  गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया स्वच्छता पखवाड़ा

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डंपर में पीछे से घुसी बलेनो कार, कार सवार चार लोगों की मौत

बताया गया कि पीयूष यादव की पत्नी रीना यादव नोएडा के केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक है। कार में लगे एयरबैग तो खुले मगर डंपर के पीछे लगी सेफ्टी गार्ड (लोहे का एंगल या लाड़) के कार में घुसने से सभी गंभीर घायल हो गये और मौके पर मौत हो गयी। बताया जा रहा है श्रद्ध के कारण कानपुर आ रहे थे। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिंक होने वाले स्थान (कुदरैल) से लेकर माइल स्टोन 138 तक मौरंग लदे डंपर अक्सर खड़े रहते हैं।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...