Breaking News

अयोध्या के पूरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला

• नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया उद्घाटन।

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के अवसर पर पूरा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब, असहाय और दिव्यांग लोगों को सरल, सुलभ और निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया।

अयोध्या की रामलीला में फ़िल्मी कलाकार विभिन्न पात्रों की भूमिका में आयेंगे नजर

अयोध्या के पूरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के प्रति जो समर्पण और सेवा का संकल्प है, वह आज हर क्षेत्र में प्रगति के रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

Please also watch this video

आरोग्य मेले के दौरान विधायक ने आयुष्मान कार्ड वितरण बूथ का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया जिसमें परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड योजना, टीकाकरण और राष्ट्रीय क्षय रोग आदि कैंप शामिल थे। विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र की लैब में जाकर स्वयं अपना रक्त परीक्षण भी करवाया।

अयोध्या के पूरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला

कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अलोक कुमार सिंह रोहित, गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित वर्मा, डॉ राकेशमणि त्रिपाठी, दिनेश कुमार मिश्रा, राघवेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश यादव, दिव्य प्रकाश तिवारी, प्रदीप सिंह, पूरा मंडल अध्यक्ष वरूण चौधरी, शम्भू नाथ सिंह दीपू, हरिभजन गौड, रामप्रीत वर्मा, राजेश पाठक, संतोष सिंह बाबा, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...