Breaking News

CM ममता बोलीं- जल्द होगी 12 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती; सरकारी अस्पतालों में रोगी कल्याण समितियां भंग

पश्चिम बंगाल:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार जल्द ही राज्य पुलिस के 12,000 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगी। भर्ती प्रक्रिया कुछ समय से रुकी हुई है, लेकिन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने संबंधी अधिसूचना संभवतः सोमवार को जारी कर दी जाएगी। बकौल ममता, अगर यह मामला अटका नहीं होता तो सरकार रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया पहले ही पूरी कर सकती थी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में भर्ती होने वाले जवानों को प्रशिक्षण के बाद ड्यूटी पर भी तैनात किया जाएगा। ऐसा करने से प्रशिक्षण अवधि कम हो जाएगी।

सरकारी अस्पतालों में रोगी कल्याण समितियां भंग
पुलिसकर्मियों की भर्ती के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ा बड़ा फैसला लिया। उन्होंने राज्य संचालित अस्पतालों में सभी रोगी कल्याण समितियों को भंग कर दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों, नर्सों और स्थानीय पार्षदों के प्रतिनिधित्व वाली नई समितियों का नेतृत्व अस्पतालों के प्राचार्य करेंगे। समितियों को भंग करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए एमएसवीपी और राजकीय अस्पतालों के प्राचार्यों के साथ बैठक के बाद की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य भर में स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

लड्डू प्रसादम पर बने वीडियो पर बवाल, भाजपा नेता ने की यूट्यूब चैनल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

अमरावती:  आंध्र प्रदेश में तिरुपति के लड्डू प्रसादम को लेकर वायरल वीडियो पर बवाल मच ...