Breaking News

माता रानी प्रेम, करूणा और दया को अपनाने की प्रेरणा देती है- प्रो प्रतिभा गोयल

• कुलपति ने छात्रावास में विधि मंत्रोच्चार से नवरात्रि का किया शुभारंभ।

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र देव महिला छात्रावास में नवरात्रि का शुभारंभ विधि मंत्रोचार से किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने कलश स्थापना के साथ ही मां देवी का पूजन किया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। मौके पर कुलपति ने कहा कि छात्राएं देवी का स्वरूप होती हैं।

माता रानी प्रेम, करूणा और दया को अपनाने की प्रेरणा देती है- प्रो प्रतिभा गोयल

माता रानी प्रेम, करूणा और दया के साथ सकारात्मक गुणों को अपनाने की प्रेरणा देती है। यह दिन देवी के लिए विशेष समय है, जो ईश्वर की स्त्री प्रकृति का प्रतिनिधित्व करती है। आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो।

Please watch this video also 

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक ने सभी को नवरात्रि की बधाई दी और छात्राओं को एकता का संदेश दिया। कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र ने सभी छात्राओं को शुभाशीष दिए।

माता रानी प्रेम, करूणा और दया को अपनाने की प्रेरणा देती है- प्रो प्रतिभा गोयल

इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो एसएस मिश्र, वार्डन डॉ महिमा चैरसिया, डॉ गीतिका श्रीवास्तव, डॉ नीलम सिंह, डॉ प्रतिभा, डॉ अंशुमन पाठक, साधना पाठक, निर्मला मिश्रा एवं छात्राएं नैंसी, सेजल, सृष्टि, कोमल, अदिति,हर्षा, निशा, मीनाक्षी, वंशिका, खुशी, अर्पिता, अंकिता, अवंतिका, श्रद्धा, प्रीति सहित अन्य छात्राएं मौजूद रही।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद में छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र एवं अन्य विभाग की 45 छात्राओं ने विभागाध्यक्ष मेजर ...