लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘आर्यकुल कालेज ऑफ मैनेजमेन्ट गौरी-बिजनौर रोड’’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पंo श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 425वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अयोध्या रामायण मेला समिति व भारतखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय हुआ समझौता
उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्ता शिव प्रसाद सिंह, अरूण कुमार सिंह, डॉ संजय सिंह, उत्कर्ष सिंह (पौत्र) ने अपने पूज्य माता-पिता एवं दादा-दादी स्वo गुलाब देवी सिंह एवं स्वo रामसूरत सिंह की स्मृति में भेंट किया तथा सभी छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, विभागाध्यक्षों एवं मैनेजमेन्ट के अधिकारीगणों को (हिन्दी) अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।
Please watch this video also
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि का सद्साहित्य मनुष्य को श्रेष्ठ जीवन जीने की कला सिखाता है।’’ शिव प्रसाद सिंह, संस्थान रजिस्ट्रार सुरेश तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं आर्य टीवी मीडिया के हेड डॉ अजय शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।
इस अवसर पर उमानंद शर्मा, देवेन्द्र सिंह, शिव प्रसाद सिंह, एवं संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ सशक्त सिंह, उपनिदेशक फार्मेसी डॉ आदित्य सिंह, आर्य टीवी के हेड डॉ अजय शुक्ला, उपनिदेशक (शिक्षा) डॉ अंकिता अग्रवाल, रजिस्ट्रार सुरेश तिवारी सहित विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थीं।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी