आगरा के मलपुरा में बालिका की हत्या के आरोपी को किशोर गृह में भेजा गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह 2 महीने से बालिका के पीछे पड़ा था। दिवाली पर 100 रुपये का लालच देकर अपने पास बुलाया था। इसके बाद दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर हत्या कर फरार हो गया।
राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भड़की भाजपा, कहा- इसी वजह से लोग उन्हें नेता नहीं मानते
आरोपी किशोर ने स्वीकार की हत्या
31 अक्तूबर शाम को मलपुरा क्षेत्र की 8 साल की बालिका लापता हो गई थी। 1 नवंबर को उसका शव दक्षिणी बाईपास पर झाड़ियों में मिला था। पुलिस ने गांव के ही एक 16 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया। उसने बालिका की हत्या करना कबूल किया था। पुलिस पूछताछ में बताया कि दो महीने पहले उसने बालिका को युवक के साथ देखा था। इस पर वह बालिका को रुपये देकर अपने जाल में फंसाना चाहता था। इसके लिए कभी 10 तो कभी 5 रुपये देकर बुलाता था।
विज्ञापन
दिवाली की रात बुलाया
दिवाली पर बालिका को 100 रुपये का लालच देकर नहर किनारे झाड़ियों में बुलाया था। वह बालिका को दबोचने का प्रयास करने लगा। यह देख उसने शोर मचा दिया। इस पर उसने मुंह दबा दिया और उसकी माैत हो गई। इसके बाद कूड़े में पड़ी पॉलिथीन उसके मुंह में भर दी। फिर बोरा लेकर आया। किशोर सीसीटीवी फुटेज में अपनी शर्ट में प्लास्टिक का बोरा दबाकर ले जाता दिखा था।
Please watch this video also
पुलिस ने बरामद की चप्पल
बाद में साफी के एक टुकड़े से उसका मुंह बांध दिया। बालिका की पहचान ना हो सके, इसके लिए उसके कपड़े उतार दिए। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चप्पल बरामद की हैं। आरोपी ने कपड़े नहर में फेंक दिए थे। इस कारण पुलिस को नहीं मिल सके। पुलिस ने मंगलवार को बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया, जहां से उसे किशोर गृह भेज दिया गया।