Breaking News

फुटबाल टूर्नामेन्ट: काँटे के मुकाबलों में फुटबालरों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में चौक स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय डा जगदीश गांधी मेमोरियल इण्टर-स्कूल फुटबाल टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन आज विभिन्न छात्र टीमों के बीच काँटे का मुकाबला देखने को मिला और लगभग सभी टीमों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों को प्रभावित किया।

सीएमएस शिक्षिका पूजा टंडन सम्मानित

फुटबाल टूर्नामेन्ट: काँटे के मुकाबलों में फुटबालरों का जोरदार प्रदर्शन

इस टूर्नामेन्ट के अन्तर्गत आज खेले गये पहले मैच में सीएमएस राजाजीपुरम कैम्पस ने सीएमएस चौक कैम्पस को 2-0 से हराया। सीएमएस राजाजीपुरम की ओर से श्रेष्ठ ने छठे मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जबकि इसी टीम के सिद्धान्त ने 20वें मिनट में एक और गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया और यह बढ़त खेल के अन्त तक बरकरार रही।

अमेरिकी नागरिकों के जीवनसाथियों के लिए बाइडन की अहम नीति अवैध घोषित, संघीय जज का बड़ा फैसला

एक और मुकाबले में सेठ ए आर जयपुरिया स्कूल, गोल्फसिटी ने सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस को 2-1 से हराया। विजयी टीम की ओर से दिवित ने 22वें एवं 42वें मिनट में दो शानदार गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी प्रकार, डेलही पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम एवं काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज के बीच खेले गये मैच में डीपीएस जानकीपुरम ने 2-0 की धमाकेदार जीत दर्ज कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया।

Please watch this video also 

डीपीस जानकीपुरम की ओर से आनंद वर्धन दुबे एवं विल्डन मुस्तफा ने क्रमशः 13वें एवं 45वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी प्रकार, लामार्टिनियर कालेज ने सीएमएस राजाजीपुरम को 2-0 से हराया जबकि सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस ने सीएमएस महानगर कैम्पस को 2-0 से मात दी।

About Samar Saleel

Check Also

रिजर्वेशन डिबेट में टीएमयू मेडिकल कॉलेज के चिराग और अनुज विजेता

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर ...