Breaking News

उठी टेढ़ी पुलिया चौराहे पर अंडरपास बनाने की मांग, रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे पर अंडरपास बनाने की मांग की उठायी है। महासमिति ने लखनऊ के सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।

महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि ट्रैफिक की जनसमस्याओं के निजात के लिए टेढ़ी पुलिया चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन अंडर पास न होने के कारण जानकीपुरम के सेक्टर (F,G,H,I), जानकीपुरम गार्डन, अलीसा नगर, सहारा स्टेट्स के साथ साथ कई अन्य क्षेत्रो की अवासीय कालोनी के लाखों लोग प्रभावित हो रहे है।

रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में महासमिति ने निवेदन किया है कि निर्माणाधीन टेढ़ी पुलिया चौराहे का फ्लाईओवर मुंशी पुलिया की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर जनहित में अंडरपास बनवाने की मांग की है।

इस सम्बंध में महासमिति की टीम ने सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया। मौके पर महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, महासचिव रामकुमार यादव, ग्राम प्रधान देवेश यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...