Breaking News

ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने विरोधी को चित्त कर जीते पदक, एक क्लिक में पढ़ें शहर की सभी खेल की खबरें

कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 18वीं इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कमलानगर स्थित सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर में किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल भावना गुप्ता, सीनियर वाइस प्रिंसिपल कविता चड्ढा, विभा त्रिवेदी ने दीप जलाकर किया। यहां पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, अविनाश चंद्र द्विवेदी, सचिव सत्येंद्र सिंह यादव, बलराम यादव, प्रदीप सिंह चौहान, प्रयाग सिंह, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता राम गोपाल बाजपेई, सुशांत गुप्ता, दीपक गौड़ आदि रहे।

पहले दिन के परिणाम
स्वर्ण पदक विजेता: आदित्य सिंह, इशारा अमीन, कुनाल यादव, सुधांशु मिश्रा, आर्यन गुप्ता, दिव्यांशु कुमार, दर्शी विश्वकर्मा, अभिषेक, कृष्णा, काव्या सिंह, हिमांशु मिश्रा, आरुष, आरएस हुसैन, आद्विक राणा, भारती अंबिका प्रसाद, अलीशा सिंह, सार्थक यादव, प्रत्यय पटेल, अर्जित पटेल, अंकुश द्विवेदी, अग्रिम।
रजत पदक विजेता: रघुराज शुक्ला, शिवांशी श्रीवास्तव, श्रेय प्रताप सिंह, रोशन गौतम, शस्तांग बाजपेई, आरोही कुशवाहा, सानिध्य बाजपेई, नित्य रस्तोगी, कार्तिकेय वर्मा।
कांस्य पदक विजेता: रौनक, पुरंजय, अर्पिता सिंह, पायल वर्मा, अरनव गुप्ता, युसूफ अंसारी, दिव्यांश, हर्षित शुक्ला, अविरल राय।

कानपुर वाल्वोज ने फ्लाइंग ईगल को 79 रनों से हराया
कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) में शनिवार को पांच मैच हुए। पहले मैच में कानपुर वाल्वोज ने 25 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में फ्लाईंग ईगल की पूरी टीम 22.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। कानपुर वाल्वोज ने 79 रन से मैच जीत लिया। पांच विकेट लेने वाले कानपुर वाल्वोज के दीपक कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर वी डेंटल ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 201 रन बनाए।

About News Desk (P)

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने किया 33वीं अखिल भारतीय आरपीएफ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024 का उद्घाटन

लखनऊ। तृतीय वाहिनी रेल सुरक्षा विशेष बल (रेसुविब), तालकटोरा रोड, लखनऊ में आज “33वीं अखिल ...